Niyukti Shakha नियुक्ति शाखा

Your One-Stop Destination for All Government Job Updates


www.NiyuktiShakha.com

DRDA Block Level Coordinator Recruitment 2025

PM Aawas Yojna Block Vacancy Online Form 2025

Block Level Various Post Vacancy 2025,

www.niyuktishakha.com

DRDA Block Level Coordinator Recruitment 2025
Posted on:14.02.2025
About Vacancy:The District Rural Development Agency (DRDA), Ranchi, has released a recruitment notification for the positions of Block Coordinator and Computer Operator, specifically for the implementation of the Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY) in 2025. This initiative aims to strengthen the execution and monitoring of the PMAY scheme, ensuring its effective reach to eligible beneficiaries within the district.
Advertisement No.171/08.02.2025


Important Dates

Application started on:14.02.2025
Last Date of Apply Online:09.03.2025
Date of Examination:25.04.2025
Result:30.04.2025

Application Fee

General, OBC, EWS CandidatesRs. 0/-
SC / ST /PHRs. 0/-
All Female CandidateRs. 0/-
Mode of Payment:UPI, Debit Card, Credit Card, Net Banking


Age Limit as on 01/01/2025

Minimum Age:18 Years
Maximum Age:25 Years


Vacancy Details

PostSalarySeat
प्रखण्ड समन्वयक,
(
प्र?खण्ड-स्तर)
18000/-07
लेखापाल-सह-कम्प्यूटर,
ऑपर?ेटर (प्रखण्ड-स्तर)
10000/-06
जिला प्रशिक्षण समन्वयक,
(
जिला-स्तर)
35000/-01
लेखापाल-सह-कम्प्यूटर,
ऑपर?ेटर (जिला-स्तर)
15000/-01


Educational Qualification

Distic Level Posts:

  • प्रशिक्षण समन्वयक –  मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थानों से रूरल मैनेजमेंट/ को-ऑपरेटिव मैनेजमेंट/सोशल वर्क में स्नातक उर्त्तीण एवं तीन वर्ष का कार्यानुभव।
  • लेखापाल-सह-कम्प्यूटर ऑपर?ेटर मानयता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय/संस्थानों से वाणिज्य (Commerce) विषय में इंटरमीडिएट उर्तीण एवं Diploma in Computer Application (DCA) के साथ एक वर्ष का कार्यानुभव तथा हिन्दी एवं अंग्रेजी टंकण दक्षता अनिवार्य।

Block Level Post:

  • प्रखण्ड समन?्वयक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थानों से रूरल मैनेजमेंट/को-ऑपरेटिव मैनेजमेंट/सोशल
    वर्?क
    में स्नातक उर्त्तीण एवं एक वर्ष का कार्यानुभव को प्राथमिकता दी जाएगी। अथव?ा – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उर्तीण एवं एक वर्ष का कार्यानुभव।
  • लेखापाल-सह-कम्प्यूटर ऑपरेटर – मानयता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय/संस्थानों से वाणिज्य (Commerce) विषय में इंटरमीडिएट उर्तीण एवं Diploma in Computer Application (DCA) के साथ 6 माह का कार्यानुभव तथा हिन्दी एवं अंग्रेजी टंकण दक्षता अनिवार्य।
  • All candidates must read the official information completely before applying.
     

EXAM PATTERN

मेधा सूची :

  • सभी पदों के लिए खुला विज्ञापन के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जायेंगे। प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या अत्याधिक होने की स्थिति में प्रारंभिक मेधा सूची तैयार की जायेगी। एक पद के विरूद्ध न्यूनतम अभ्यर्थियों की संख्या का निर्धारण चयण समिति द्वारा किया जायेगा। प्रारंभिक मेधा सूची अनिवार्य/वांछनीय शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (जहाँ आवश्यक हो) के प्राप्तांक के आधार पर तैयार की जायेगी।
  • सभी श्रेणी के पदों की रिक्तियों के विरूद्ध अभ्यर्थियों को दक्षता परीक्षा हेतु आमंत्रित किया जायेगा।
  • दक्षता परीक्षा में कम्प्यूटर ज्ञान हेतु टेस्ट देना अनिवार्य होगा।
  • अंतिम मेधा सूची में पदवार रिक्ति का दोगुना नाम पैनल के रूप में रहेगा जो अधिकतम एक वर्ष के लिए वैध रहेगा। उपरोक्त पदों में एक साल के अंदर होने वाले रिक्ति इसी से भरे जायेंगे।
  • दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के अंतिम मेधा सूची में टाई (Tie) की स्थिति में उम्र में वरीय को प्राथमिकता दी जायेगी। यदि उम्र बराबर हो तो स्थानीयता को प्राथमिकता दी जायेगी तथा यदि सभी के स्थानीयता में समानता होने की दशा में लॉटरी के माध्यम से चयन किया जायेगा।

मूल्यांकन :

  • आवेदक का मूल्यांकन कुल 100 अंकों पर किया जायेगा, जो निम्न खण्डों में विभाजित रहेगा :

Important Links

Apply Online

Notification

Important Tools

Official Website

Social Platform/Channel for more update: Telegram| Facebook| Instagram
 

Disclaimer

The exam results and marks published on this website are meant solely for the convenience of candidates and should not be considered as official or legally binding documents. While we have made every effort to ensure the accuracy of the information provided, we cannot accept responsibility for any unintentional mistakes that may appear in the results or marks. Additionally, we disclaim any liability for any loss or damage that may arise due to inaccuracies, omissions, or errors in the information displayed on this site.


Latest Job
Admit Cards
Result